लुधियाना में गोली चला दी, अब तेरी बारी, ऊना के कारोबारी को गैंगस्टर का फिर आया धमकी भरा कॉल

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

ऊना शहर के प्रतिष्ठित शराब कारोबारी को दो दिन के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है। गैंगस्टर ने कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।

दूसरे दिन धमकी भरा कॉल व्हाट्सऐप वर्चुअल नंबर +1 (512) 656-4272 से आया है। गैंगस्टर ने कारोबारी को धमकी देते हुए कहा कि लुधियाना में गोली चला दी है, अब तेरी बारी है। जहां छिपना है छुप ले, जब तक पैसे नहीं देगा, तेरी मौत पक्की है। कारोबारी को लगातार दूसरी बार आई धमकी पर ऊना में सनसनी फैल गई है। वहीं इससे व्यापारिक वर्ग में भी हडक़ंप मच गया है।

गुरुवार को शराब कारोबारी अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग लेकर एसपी कार्यालय ऊना में भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार राणा वाइन शॉप के मालिक राजीव कुमार राणा निवासी नंगल टाउनशिप (पंजाब) को पहली कॉल चार नवंबर को आई थी। कॉल करने वाले फिरौती न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी थी।

छह नवंबर को फिर इसी नंबर से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंजाब व हरियाणा में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी भी की है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। इसके अलावा पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस टीम कॉलर की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुट गई है।

इसके अलावा पुलिस ने आईपीडीआर कॉल रिकार्ड भी मंगवाई है, उक्त रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। कारोबारी को धमकी भरा कॉल कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले क्षेत्र के कई व्यापारियों को धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। लगातार कारोबारियों को आ रही धमकियां से व्यापारी वर्ग में हडक़ंप मच गया है।

एसपी अमित यादव के बोल

एसपी अमित यादव ने बताया कि कारोबारी को दूसरी बार धमकी भरी कॉल आई है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस टीम कॉलर की लोकेशन और पहचान का पता लगा रही है। इसके अलावा पुलिस ने पंजाब, हरियाणा सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के 10 पद

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के...