लुधियाड/प्लौहडा़, शिवू ठाकुर
ग्राम पंचायत लुधियाड प्लौहडा़ से ब्लाक समिति (BDC) पद के उम्मीदवार जोगिंन्दर पाल उर्फ शिम्पू जरियाल को चुनाव चिन्ह टेबल लैंप मिला है। शिम्पू जरियाल अभी युवा हैं और उन्हें राजनीति की अच्छी समझ है, और लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। शिम्पू जरियाल ने कहा कि उन्हें चुनाव चिन्ह मिलते ही पंचायत टू पंचायत प्रचार शुरू कर दिया है।
शिम्पू जरियाल ने हर गरीब परिवार के मुश्किल समय में पर उनकी मदत की है। शिम्पू जरियाल ने कोरोना वैश्विक महामारी में भी पुलिस प्रशासन के साथ 70 दिन तक चोको पर ड्यूटी दी हैै। उन्होंने 200परिवारो को राशन भीी वाटा है, उन्हें एसडीएम ज्वाली द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है।
कई गरीब कन्याओं की शादियो में सहयोग किया है। वह ज्वाली सेवादल के प्रधान भी है। जनता का कहना है कि यदि वह जीत जाते हैं तो अवश्य ही उनकी पंचायतों में विकास होगा। जोगिन्दर पाल उर्फ शिम्पू जरियाल ने जनता से अपील की है कि उन्हें अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर सफल बनाएं।