भलाड – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत लुधियाड के वार्ड नंबर 6 की रितिका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताते चले कि रितिका कई दिनों से ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रही है। जिससे रितिका की राइट टांग काट दी है।
रितिका एक गरीब परिवार से संबंध रखती है और पिता सुरेश कुमार महन्त मजदूरी करता है। इस गरीब परिवार की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि ना तो इस परिवार के पास रितिका के इलाज के लिए पैसे है, ना तो खानें के लिए राशन।
वहीं पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों ने रितिका को 25 मार्च को थिमो लगवाने के लिए बुलाया है। वहीं पीड़ित परिवार ने ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, समस्त समाजसेवीयो से गुहार लगाई है कि हमारी मदद करें। अधिक जानकारी के लिए रितिका के पिता सुरेश कुमार महन्त से 8580532075 इस नंबर पर बात कर सकते है।
वहीं आज प्लौहडा -लुधियाड पंचायत के बीडिसी सदस्य शिम्पू जरियाल, ज्वाली सेवादल के सदस्य ने पीड़ित परिवार का दुःख जाना और अपनी तरह से रितिका बहन को 5000 राशि दी।