हिमखबर डेस्क
लाहौल-स्पीति की शांत वादियों में अब एक बॉलीवुड तड़का लग गया है। लेकिन इस बार चर्चा फिल्मी रोमांस या शूटिंग की नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो की है जिसमें एक बॉलीवुड अभिनेता को यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो जांच शुरू हो गई। लाहौल स्पीति पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह वीडियो वर्ष 2023 का प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
वीडियो में अभिनेता एक बाइक पर बिना हेलमेट, तेज़ गति से और खतरनाक तरीके से सवारी करते नजर आ रहे है। जो कि नियमों के सीधा उल्लंघन में आता है। जिला पुलिस लाहौल-स्पीति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा डीएसपी मुख्यालय, केलांग को सौंप दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि वीडियो की प्रमाणिकता साबित होती है, तो कानून के अनुसार जो भी आवश्यक कार्रवाई बनती है, वह जरूर की जाएगी।
जिला पुलिस लाहौल-स्पीति ने सभी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। खासकर इस संवेदनशील और पारिस्थितिक रूप से नाजुक क्षेत्र में अनुशासित और जिम्मेदार व्यवहार ही एक सुरक्षित व सफल यात्रा की कुंजी है।