वन मण्डल नूरपुर के तहत 210हेक्टेयर एरिया में करीबन चार लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य रखा
नूरपुर – स्वर्ण राणा
जिला कांगडा के वन मंडल नूरपुर के अधीन वन परिक्षेत्र ज्वाली के लाहडू में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा चलाए गये अभियान ‘एक बूटा मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण न्नहे मुन्हे बच्चो के साथ मिलकर किया गया। जिसमें डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा ने विशेषतौर पर शिरकत की।
लाहडू में पहुंचने पर आरओ जवाली आशीष शर्मा, बीओ ब्रह्म सिंह, वनरक्षक मोहित कुमार व राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैह मैहसकर के बच्चों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा ने रुजान का पौधा रोपा।
डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा के बोल
उन्होंने कहा कि बन परिक्षेत्र रेंज ज्वाली के लाहडू में 10 हैक्टेयर क्षेत्र में करीब चार लाख पौधा पौधारोपण किया जाएगा जिसमें रुजान, आंबल, बेहड़ा, हरड़, देसी आम, खैर इत्यादि के पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार वन मंडल नूरपुर के तहत 210हेक्टेयर एरिया में करीबन चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।