चम्बा, भूषण गुरूंग
आज लाहडू ककीरा डिस्टिक मेजर रोड में सुबह नूरपुर से चम्बा की और जा रही कार पर घटासनी पूल के पास अचानक पहाड़ी दरकने से पूरा का पूरा मलवा एच् पी 38 सी 2777 कार के ऊपर जा गिरा।
जिस से ड्राइवर साइड का दरवाजा और ऊपर की छत को काफी नुकसान पहुचा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार बैंक अधिकारी अपने परिवार सहित चम्बा की ओर जा रहा थे। उक्त शक्स चम्बा के किसी बैंक में अधिकारी है।
गनीमत यह रही कि कार मे बैठे चारो परिवर के सदस्यों को मामूली चोटें आई है। वही जो गाडी को चला रहा बैंक अधिकारी को भी मामूली चोटें आई है।
लाहडू के समाज सेवी सुरेश शर्मा ने बताया कि जैसे ही उनको पता चला तो वो घटना सथल की और रवाना हो गए। और वहाँ पहुच कर बीच रास्तेे पे खड़ी गाड़ी को बहा से हटा कर साइड मे खड़ा कर दिया।
बहा उपस्थित सभी लोगो को अपनी गाड़ी में बिठाकर लाहडू चोक मे लेकर आए और निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार करवाया और उसके बाद उन सभी को टैक्सी के माध्यम से चम्बा भिजवा दिया।
गौर हो कि कल भी इसी रुट में एक कार नूरपुर में उषा माता मन्दिर के पास चट्टान गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी । जिससे कार चालक बीच में फस जाने के कारण गाड़ी को काट कर निकलना पड़ा था।