लावारिस छोड़े नवजात को गोद लेने के लिए आगे आया परिवार, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
ग्राम पंचायत बरमाना में गत दिनों लावारिस छोड़े गए नवजात बच्चे को गोद लेने के लिए स्थानीय पंचायत के रणजीत और उनकी धर्मपत्नी बबली देवी और स्थानीय लोगो ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला प्रशासन एवम सरकार से मांग की गई है कि नवजात बच्चे को रणजीत और उनकी धर्मपत्नी को सौंप दिया जाए।
उन्हाेंने कहा कि वह बच्चे का पालन-पोषण करेंगे। बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व सांप के काटने से उन्होंने अपना बेटा खोया दिया था। उनका कहना है कि नवजात बच्चा भी उनके घर के सामने मिला है, जोकि उनके अंदर एक उम्मीद लाया है, परंतु कानूनी प्रक्रिया के तहत कुछ अड़चने आ रही है।
स्थानीय पंचायत प्रधान पूजा धीमान और उपप्रधान अवधेश भारद्वाज और स्थानीय लोगो ने भी जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करके नवजात बच्चे के भविष्य को देखते हुए जरूरतमंद परिवार को सौंपा जाए ताकि बच्चे को माता-पिता का प्यार मिल सके।