नई दिल्ली , शिवम्
26 जनवरी को लाल किले में हुए उपद्रव का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू घटना के 15 दिन बाद आखिरकार पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल ने उसे गिरफ्तार किया है। वह किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी है। घटना के बाद से ही दीप सिद्धू फरार चल रहा था। उस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था। फरार होने के बावजूद सिद्धू फेसबुक के जरिए लगातार वीडियो मैसेज जारी कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि वह अपनी एक करीबी मित्र के जरिए सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहा था।
डीसीपी संदीप यादव के अनुसार, दीप सिद्धू करनाल में किसी का इंतजार कर रहा था। उसे कहीं और जाना था। पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद सोमवार रात साढ़े 10 बजे उसे धर दबोचा। डीसीपी स्पेशल सैल के संजीव कुमार यादव ने कहा कि वह गणतंत्र दिवस की हिंसा के पीछे एक प्रमुख खिलाड़ी था। अपने भड़काऊ भाषणों और स्टारडम से युवाओं को भड़का रहा था। यहां तक की कानून से बचने के दौरान भी उसने युवाओं को उकसाना नहीं छोड़ा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार सिद्धू की महिला मित्र कैलिफोर्निया में रहती है। दीप सिद्धू वीडियोज बनाकर उस महिला को भेजता था और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट से उन्हें अपलोड करती थी।
गौरतलब है कि पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब में कई जगह दबिश दे रही थीं। वह अपने फेसबुक पर वीडियोज अपलोड कर रहा था, जिसमें पंजाबी में बात करते हुए खुद को निर्दोष बताता था।पुलिस अब जांच करेगी कि उसे 26 जनवरी के बाद कहां से आश्रय मिला और किसने प्रदान किया। जिन लोगों ने सिद्धू को आश्रय प्रदान किया, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। एक वीडियो में उसने कहा था कि अपनी पूरी जिंदगी पीछे छोड़ आने के बावजूद मैं पंजाबियों का उनके विरोध में साथ देने के लिए आया। किसी ने कुछ भी नहीं देखा, लेकिन मुझे गद्दार बना दिया गया।
पंजाब के मुक्तसर जिला में 1984 में जन्मे सिद्धू तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म रमता जोगी 2015 में रिलीज हुई थी। 2018 में उनकी दूसरी फिल्म जोरा दास नंबरिया हिट रही थी।
दिल्ली पुलिस ने मांगा दस दिन का रिमांड, सात दिन का ही मिला
नई दिल्ली। 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा और उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को कोर्ट ने सात दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस ने यह कहते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी कि सिद्धू लाल किले में हिंसा भड़काने के प्रमुख आरोपियों में शामिल है। सिद्धू से जुड़ी जांच के लिए मुंबई, पंजाब और हरियाणा जाना पड़ेगा। उसके मोबाइल फोन की गहराई से जांच करनी पड़ेगी। साथ ही इस केस में दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार करना है। लेकिन कोर्ट ने एक हफ्ते की ही रिमांड दी।
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे एक और किसान की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। घटना दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंघु बॉर्डर की है। मृतक का नाम हरिंदर और उम्र करीब 50 साल थी। वह पानीपत जिला के सेवा गांव का रहने वाला था। इससे पहले सोमवार को पीजीआई रोहतक में एक बुजुर्ग किसान की मौत हुई थी। उन्हें 16 जनवरी को ठंड लगने पर टीकरी बॉर्डर से लाकर भर्ती कराया गया था।