लालजी हत्याकाण्ड की पैरवी कर रहे थे प्रधान राजकुमार, सतीश सिंह की तलास में छह टीमें कर रही है छापेमारी

--Advertisement--

जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा

ग्राम प्रधान व सपा नेता राजकुमार यादव हत्याकाण्ड में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके हत्यारो की तलाश में जुट गई है। इस हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए एसपी ने छह टीमें लगाई हैं। मृतक प्रधान के पुत्र अमित यादव ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने का लिखित तरीर में दिया है कि सरायखाजा थाना क्षेत्र के मनिया गांव के निवासी सतीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पिता राजकुमार यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतारा है। इस हत्या का साजिश व रेकी मखमेलपुर गांव के निवासी उभाष पुत्र रामजस यादव ने किया था।

पुलिस ने इस मामलें धारा 302,34 व 120 बी तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उधर राजकुमार की हत्या को करीब दो वर्ष पूर्व हुई सपा नेता लालजी यादव की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। उड़ली गांव निवासी लालजी को सिद्दीकपुर गांव के पास दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। लालजी मृतक राजकुमार यादव के नजदीकी रिश्तेदार थे। वह इस हत्या में पैरवी भी कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, उन्हें पैरवी न करने की धमकी भी मिली थी। हालांकि पुलिस कई पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है।

जल्द ही खुलासे का दावा किया जा रहा है। लालजी यादव सपा की लोहिया वाहिनी में सचिव रहे और भी सपा के मुख्य संगठन में सक्रिय थे। उनकी भाभी दुर्गावती यादव जिला पंचायत सदस्य भी है। लालजी के भाई की लड़की की शादी राजकुमार के पुत्र से हुई है। समधी होने के नाते वह लालजी की हत्या के मामले में पैरवी कर रहे थे। घरवालों के मुताबिक मुकदमे में उनकी दखलंदाजी से विरोधी पक्ष असंतुष्ट था। उसने राजकुमार को इस विवाद से हटने की धमकी दी थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...