पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से प्रधान अशोक बाम्बा की अध्यक्षता में गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह नगर में सिविल अस्पताल पठानकोट के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन जनक सिंह के प्रयास के चलते लगाए गए इस कैंप में क्षेत्र के लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर भारी उत्साह दिखाया इस दौरान सिविल अस्पताल से आई स्टाफ नर्स मनजीत ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई।
प्रधान अशोक बाम्बा ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है इसी के चलते आज गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह नगर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है इस कैंप में लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ कोरोना के बारे जागरूक भी किया गया है।
चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है इसलिए लोग अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाएं इसी के साथ मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाए रखें तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
इस मौके पर चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन जनक सिंह, सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन, फर्स्ट वाइफ प्रेसिडेंट राजीव खोसला (एमजेएफ), संजीव गुप्ता, सुरेंद्र महाजन, अरुणा महाजन, अवतार अबरोल आदि उपस्थित थे।