लापरवाही! जब रावी नदी की तेज लहरों के बीच फंस गया युवक, फिर ऐसे बची जान

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

चम्बा जिले की ग्राम पंचायत कियाणी के पास मंगलवार सुबह एक युवक रावी नदी की तेज लहरों के बीच फंस गया। जानकारी के अनुसार युवक जब नदी में उतरा था तब जलस्तर कम था, लेकिन अचानक पानी बढ़ने से उसकी जान खतरे में पड़ गई। स्थानीय लोगों के चीखने-चिल्लाने के बीच युवक ने किसी तरह खुद को संभाला और नदी पार कर किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहा।

PunjabKesari

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक को नदी के तेज बहाव में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस घटना की सूचना न तो पुलिस को दी गई और न ही जिला प्रशासन को। युवक रावी के बीच में क्यों गया था, इस बारे भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एसपी चम्बा ने बताया कि रावी नदी में किसी युवक के फंसने की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि प्रशासन ने पहले ही रावी नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, जिनमें जलस्तर अचानक बढ़ने के खतरे से आगाह किया गया है। इसके बावजूद युवक ने लापरवाही बरतते हुए नदी में प्रवेश किया, जिससे उसकी जान पर बन आई। प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि बिना जानकारी और सुरक्षा उपायों के नदी में न उतरें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब से टूरिस्ट बनकर आए और करने लगे चिट्टा सप्लाई, कैश सहित पकड़े गए तस्कर

हिमखबर डेस्क पुलिस ने शिमला में ठहरे पंजाब के 2...

केंद्र से खैरात नहीं, हक मांग रहा है हिमाचल, GST के रूप में देते हैं टैक्स : भवानी पठानियां

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के...