लापरवाही की हद: पहाड़ों में अंधेरे में बस चलाता रहा HRTC चालक, नीचे थी गहरी खाई

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल पथ परिवहन निगम का चालक गाड़ी की लाइट खराब होने पर रात को पहाड़ों में अंधेरे में ही बस चलाता रहा। लापरवाही का यह वीडियाे अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। चालक करीब आठ किलोमीटर तक बिना लाइट के बस चलाता रहा। चंबा जोत सड़क से गुजर रही भरमौर-पालमपुर बस सवारियों से भरी हुई थी, पहाड़ी क्षेत्र में जरा सी चूक होती तो भारी जानी नुकसान होना तय था।

प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि भरमौर से पालमपुर जा रही बस की लाइट खराब होने पर चालक इसे अंधेरे में ही चला रहा है। वह यह भी कह रहा है कि यहां से चुवाड़ी अभी सात-आठ किलोमीटर दूर है। लोग प्रश्न उठा रहे हैं कि यदि बस की लाइट खराब थी तो चालक को इसे सड़क के किनारे खड़ा कर देना चाहिए था। ऐसी क्या मजबूरी थी कि चालक को अपनी व यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस चलानी पड़ी। यदि हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता।

बता दे कि चंबा वाया जोत चुवाड़ी मार्ग काफी खतरनाक है। इस ढलानदार, तंग व सर्पीले मार्ग पर कई चालक दिन में भी गाड़ी ले जाने से परहेज करते हैं। एचआरटीसी चालक की ओर से बिना रोशनी रात को बस चलाना जोखिम ही नहीं, बल्कि अनहोनी को बुलावा देना है। वीडियो पर लोग कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एचआरटीसी चंबा डीडीएम शुगल सिंह के बोल 

एचआरटीसी चंबा के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि यह बस जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां डिपो की है। इस संबंध में वहां के प्रबंधन को बता दिया है और चालक से भी जवाब मांगा गया है। चालक की ओर से रात को बिना रोशनी बस चलाना स्वयं व यात्रियों की जान को खतरे में डालना है।

चंबा में निगम के सभी चालकों को पहले से निर्देश दिए गए हैं कि यदि बस में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आती है तो उसे वहीं पर खड़ा कर दें और यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस को जबरदस्ती आगे ले जाने का प्रयास न करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भगवंत मान कैबिनेट का बड़ा फैसला, बेअदबी विधेयक 2025 को दी मंजूरी

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह...

भाली गांव में फोरलेन निर्माण से खतरे की जद में 10 घर

भारी बारिश में खुली पोल! फोरलेन बनने से दरकी...

शिब्बोथान मंदिर की मिट्टी से विदेश में बैठा व्यक्ति भी सांप के जहर हो जाता है मुक्त

ज्वाली - शिवू ठाकुर कांगड़ा जिला के अधीन भरमाड़ में...

किराए के मकान में रह रही महिला से अश्लील हरकतें, डीसी से की ​शिकायत

चम्बा - भूषण गुरुंग चम्बा शहर के साथ लगती ग्राम...