लाइमलाइट से दूर, ग्राउंड पर काम भरपूर, DC अरिंदम चौधरी की जमकर हो रही सराहना

--Advertisement--

हिमखबर – डेस्क

लाइमलाइट से दूर लेकिन ग्राउंड पर काम भरपूर। कुछ ऐसा ही करते हैं डीसी मंडी अरिंदम चौधरी। लाइमलाइट से दूर रहने वाले अरिंदम चौधरी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। मंडी जिला में भारी बारिश के कारण जो आपदा आई है, उसमें अरिंदम चौधरी ने मैदान में डटकर मोर्चा संभाला हुआ है।

अरिंदम चौधरी कभी यह नहीं देखते कि वो एक डीसी है और इलाके में जा रहे हैं तो सूट-बूट में जाएं। एक साधारण व्यक्ति की तरह पांव में बाथरूम चप्पल के साथ ही लोगों से मिलने पहुंच जाते हैं। पिछले कल वो पंडोह कुछ ऐसी ही हालत में पहुंचे।

यहां पर भी वे कई किलोमीटर की चप्पल में पैदल यात्रा करने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। कीचड़ से लबालब उनकी टांगे और पांव में बाथरूम चप्पल इसी बात की गवाही दे रही थी कि उन्हें इस बात की अधिक चिंता है कि प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उनकर दुख दर्द समझकर उनके लिए कुछ न कुछ किया जा सके।

डीसी मंडी की इस सादगी को लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही हैं। जिला में जहां पर भी आपदा आई है, अधिकतर स्थानों तक अरिंदम चौधरी ने खुद मौके पर पहुंचकर प्रभावितों की मदद करने की कोशिश की है।

मीडिया को कभी नहीं देते इंटरव्यू

डिप्टी कमीशनर जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। ऐसे में जब भी जिला में कोई घटनाक्रम होता है तो मीडिया कर्मी डीसी का इंटरव्यू करते हैं। लेकिन अरिंदम चौधरी मीडिया से कोसो दूर रहते हैं।

फोन पर किसी मीडियाकर्मी से बात हो गई तो उनका पक्ष छप जाता है, नहीं तो दूसरे अधिकारियों का इंटरव्यू करके खबर चलानी पड़ती है। बहुत कम ऐसे मौके हैं जब इन्होंने कैमरे के सामने आकर इंटरव्यू दिया हो।

शायद यही कारण है कि लोग ऐसे डीसी की खुद ही तारीफ कर रहे हैं जो मीडिया से ज्यादा ग्राउंड पर खुद जाकर काम करने में विश्वास रखता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...