ईशाक अली ने ईशू शर्मा बनकर युवती को फंसाया, आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया, युवती 5 महीने की गर्भवती, आरोपी पर रेप का केस दर्ज।
सोलन – रजनीश ठाकुर
जो खुद को ईशू शर्मा बताता था, ईशाक अली निकला। धोखे से युवक ने एक हिंदू युवती को जाल में फंसाया और फिर फिर युवती गर्भवर्ती भी हो गई हालांकि, इस दौरान आरोपी युवती को शादी का झांसा देता रहा लेकिन बाद में मुकर गया और अब पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ का है। आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है और तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी के अनुसार, नालागढ़ में युवती से एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था. युवती का आरोप है कि साल 2023 से एक युवक उसका पीछा करता था और उसने अपना नाम ईशु बताया था।
बाद में वह मोबाइल पर उसे मैसेज भेजने लगा और खुद को पहले स्वयं को हिंदू बताता रहा हालांकि, बाद में उसका असली नाम ईशाक अली निकला। युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में उसके पिता का निधन होने के बाद वह अकेली हो गई थी। तब उक्त व्यक्ति उसे बहला फुसला कर कोर्ट में शादी करने का झांसा देने लगा, लेकिन उसने शादी नहीं की और उसे बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति पहले से शादीशुदा था।
शिकायत में युवती का कहना है कि 3 वर्षों तक का उससे साथ दुराचार किया और अब जब वह 5 महीने की गर्भवती हो चुकी है और उसे छोड़कर कहीं चला गया है और उससे शादी के लिए टाल- मटोल कर रहा है। आरोपी के खिलाफ बद्दी महिला पुलिस थाना में रेप का केस दर्ज किया गया है और पुलिस टीम ने आरोपी युवक को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश किया और उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अब बुधवार को दोबारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती से दुराचार की घटना को लेकर आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे नालागढ़ कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।