हिमखबर डेस्क
क्षेत्र की पँचायत लरहूँ के सेना जवान का इलाहावाद में निधन होने की जानकारी है । मिली जानकारी अनुसार लरहूँ के गाँब नरनुह्न का निबासी करीव 28 बर्षीय जसबीर सिंह पुत्र करतार सिंह सेना में बतौर सिपाही इलाहावाद में तैनात था। जहां पर उसका किसी बिंमारी के चलते निधन हो गया।
जवान अपने पीछे पत्नी ब दो बच्चियां छोड़ गया है। वहीं जबान के निधन की खबर शनिवार को जैसे ही क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। क्षेत्र के लोग बता रहे हैं कि जवान मंगलवार को ही एक माह की छुट्टी काट कर ड्यूटी के लिया निकला था ।
जिसका आज इलाहाबाद में ही किसी गम्भीर बिंमारी के चलते निधन हो गया। वहीं जवान का शब रविवार दोपहर तक पैतृक गाँब पहुँचने की उम्मीद है ।