लगातार बढ़ रहे केसों के बाद भी बिना मास्क बेखौफ बाजारों में घूम रही जनता

--Advertisement--

Image

कांगड़ा, राजीव जसवाल 

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कोरोना को हल्के में ले रहे लोगों के द्वारा मास्क न पहनने पर 24 घंटे में पुलिस ने 498 चालान काट कर वसूला सवा तीन लाख रुपए जुर्माना, लगातार बढ़ रहे केसों के बाद भी जनता बेखौफ बाजारों में घूम रही है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी वैव चरम पर है, इसके बावजूद भी प्रदेश में लोग मास्क का उचित प्रयोग नहीं कर रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घटों के आंकडों पर नजर दौड़ाई जाए, तो पुलिस ने मास्क का प्रयोग ने करने वालों के 498 चालान काटे हैं।

कांगड़ा में सबसे ज्यादा लोगों के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया है, पुलिस ने 24 घंटों के दौरान राज्य में मास्क न पहनने वालों के चालान काट कर तीन लाख 27 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है।

कांगड़ा में 102 चालान काट कर पुलिस ने 78 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है, बीबीएन में 70 चालान काटे गए है। इसमें पुलिस ने 35000 रुपए का जुर्माना वसूला है। बिलासपुर में 16, चंबा में 10, हमीरपुर में 31, किन्नौर में 11, कुल्लू में 35, मंडी में 78, शिमला में 37, सिरमौर में 29 और ऊना में 60 चालान काटे गए है।

पुलिस ने बिलासपुर में 13 हजार, चंबा में पांच हजार, हमीरपुर में 15 हजार 500, किन्नौर में 5500, मंडी में 43 हजार, शिमला में 35 हजार 500, सिरमौर में 14 हजार 500, सोलन में 11 हजार और ऊना में 36 हजार रुपए का जुर्माना वसूला किया है।

बाजारों में नियम तोड़ने पर 39 पर कार्रवाई

बाजारों में नियमों की अवहेलना करने के पुलिस ने 39 लोगों के चालान काटे हैं, इसमें सबसे ज्यादा 22 चालान जिला चंबा में काटे गए है।

कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति में एक-एक, शिमला में दो, सिरमौर में पांच, सोलन में तीन व ऊना में चार चालान काट कर नियमों की उलंघना करने वालों से जुर्माना वसूला गया।

मार्केट प्लेस में नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने 57 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...