लंज – निजी संवाददाता
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिक्षा परिणाम में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस वार लंज स्कूल के 37 वच्चों ने दसवीं की परिक्षा दी थी। जिसमें 33 वच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए व 4 वच्चे द्वितीय श्रेणी में पास हुए स्कूल के छात्र अंकित कौंडल ने 586 अंक लेकर प्रथम, अक्षिता ने 570 लेकर द्वितीय व शौर्य भारद्वान ने 568 अंक लेकर तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया।
स्कुल की एसएमएस कमेटी के प्रधान मेहर सिंह ने स्कूल प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, समस्त स्कूल स्टाफ, वच्चों व वच्चों के अभिभावकों को अच्छा परिक्षा परिणाम देने के लिए बधाई दी है।
रिजर्व बैंक द्वारा नगरोटा सुरिया, में आयोजित तीन खंडों कोटला, ज्वाली, नगरोटा सूरियां की वितिय साक्षरता प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज की छात्राओं शिल्पा व श्रुति ने तीसरा स्थान प्राप्त करके विधालय का मान वढाया है। जिसके लिए प्रधानाचार्य ने वच्चों व स्कूल स्टाफ तो बधाई दी।