लंज/कांगड़ा- निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज में आज सातदिवसिय एनएसएस केंप के चौथे दिन पर एनएसएस के स्वंयसेवियों ने अपर लंज के आसपास की प्राचीन बाबड़ी और लोअर लंज की एक बाबड़ी की साफ़ सफ़ाई की l इस अवसर पर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया l
इस मौके पर एनएसएस प्रभारी हरीश कुमार, प्रो. नेहा चौधरी, प्रो. दीप सिंह सहित एनएसएस के 25 स्वंयसेवियों ने भाग लिया l
इसके अतिरिक्त लंज में चौक के आसपास सफाई की गई l