शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत में रोट्रेक्ट क्लब व विद्यार्थियों की ओर से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। जिसमे विशेष अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने शिरकत की।
विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षको से आर्शीवाद लिया। विद्यार्थियों ने कहा कि गुरु विद्यार्थियों को दुनिया में चलना और आगे बढ़ना सिखाते हैं।
हर व्यक्ति की जिंदगी में गुरु का विशेष ही महत्व होता है। इस दौरान विद्यार्थी भगवान के सामने भी नतमस्तक हुए और उन्हें खूबसूरत जिदंगी देने के लिए धन्यवाद किया।
विशिष्ट अतिथि जीएस पठानिया ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही इसका बड़ा महत्व है। विद्यार्थी जब गुरु के आश्रम में शिक्षा हासिल करने के लिए जाते थे तो इस दिन को बड़े श्रद्धा से मनाया जाता था।