मंडी – अजय सूर्या
रोटरी क्लब मंडी के सौजन्य से जिला वार एसोशिएशन के साथ मिलकर एक शिविर का आयोजन किया जिसमें फॉर्टिस हॉस्पिटल चंडीगढ़ के एक विशेषज्ञ डॉ अमित गुप्ता ने रोगियों का चेकअप किया।
जिला वार एसोशिएशन ने इस निशुल्क शिविर के आयोजन को लेकर रोटरी क्लब मंडी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा आज के समय में नाक गला कान की बीमारियां तेजी से फ़ैल रही है। जिसमें एलर्जी जैसी छोटी छोटी बीमारियां तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि डा अमित गुप्ता अनुभवी डाक्टर है ओर इस शिविर में आए लोगों का इलाज बेहतर होगा ये हमें विश्वास है।
वहीं रोटरी क्लब मंडी के अध्यक्ष धमेंद्र राणा ने इस शिविर के बारे में कहा कि इस शिविर का आयोजन करने के लिए जिला वार एसोशिएशन ने हमें कहा और हमने शिविर आयोजित किया जिसमें 100-150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच करवाई उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन समय समय पर होता रहता है।