रैत, ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चूनावों में आज बीडीसी पद की मतगणना शुरू हुई। जिसमें
विकास खण्ड रैत के अंतर्गत कुल 26 बीडीसी बार्डों में चुनावी परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
*बार्ड 1 हार बोह से अश्वनी कुमार 490 वोट के साथ विजयी हुए।*
*बार्ड 2 दरिणी में से सुमना देवी 1209 वोट के साथ विजयी हुई।*
*बार्ड 3 कुठारना से मनोज कुमार 575 मतों के साथ विजयी हुए।*
*वार्ड 4 करेरी से रोमिता देवी 950 वोट के साथ विजयी हुई।*
*बार्ड 5 सराह से विजय कुमार 1038 वोट के साथ विजयी हुए।*
*बार्ड 6 ढुगियारी से अंजना कुमारी 899 वोट के साथ विजयी हुई।*
*बार्ड 7 भड़ियाड़ा से कुशला देवी 606 वोट के साथ विजयी हुई*