रैत, अंशुल दीक्षित
आज 6 -01-2021 को पंचायती चुनावो का बिगुल बजते ही प्रदेश काँग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया के घर की रैत पंचायत में पहली निर्विरोध वार्ड न 5 के वार्डपंच उमीदवार के रूप में मिली जीत ।
पठानिया ने निर्विरोध वार्डपंच इच्छा देवी को शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया और लड्डू खिला मुह मीठा करवाया और वार्ड न पांच की स्थानीय जनता को बधाई दी। पठानिया ने कहा कि इस बार पंचायती ,नगर। पंचायत, जिलापरिषद, बीडीसी चुनावो में जनता काँग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीता कर विकास को गति दी जाएगी|