कुल्लू – अजय सूर्या
कुल्लू जिले में हर साल की तरह इस बार भी 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पीपल मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। कुल्लू नगर परिषद ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता मेले का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में ये एक बार फिर सबका ध्यान खींच रही है।
अबकी बार ये प्रतियोगिता खास होने वाली है। दरअसल पहली बार इसे पूरे हिमाचल की लड़कियों के लिए ओपन कर दिया गया है। पहले यह सिर्फ कुल्लू की युवतियों तक सीमित थी। 2019 में जब पहली बार इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी, तो मकसद सिर्फ कुल्लू की लड़कियों को मंच देना था, लेकिन अब ये मंच पूरे प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए खुल चुका है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन शुरू
स्प्रिंग क्वीन बनने की होड़ में लड़कियां जमकर हिस्सा ले रही हैं। ऑडिशन का पहला दौर शुरू हो चुका है, जिसमें करीब 20 लड़कियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में रैंप वॉक और टैलेंट राउंड से प्रतिभाओं का चयन हो रहा है। ग्रामर शायना ठाकुर ने बताया कि इस बार हिमाचल के हर जिले से लड़कियां हिस्सा ले सकती हैं। ऑडिशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रहे हैं। इससे हर कोने की प्रतिभा को मौका मिल सके।
राउंड्स में भी है नया ट्विस्ट
इस बार स्प्रिंग क्वीन के राउंड्स में भी नया अंदाज़ देखने को मिलेगा। पहले राउंड की थीम हर बार ट्रेडिशनल होती थी, लेकिन अबकी बार इसे बंगाली थीम में बदला गया है। दूसरे दिन रेट्रो राउंड और क्वेश्चन-आंसर राउंड होंगे, जिनके बाद फाइनल राउंड के लिए टॉप प्रतिभागियों का चयन होगा।
विजेता को मिलेगा इनाम
स्प्रिंग क्वीन बनने वाली विजेता को 31 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। इस बार का पीपल मेला और स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता दोनों ही हिमाचल की बेटियों के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रहा है।

