हिमखबर डेस्क
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर, 2025 से शुरू हो जाएगी और अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 2570 पद भरे जाने हैं। चयनित युवाओं को लेवल-6 (7वां वेतन आयोग) के तहत वेतन मिलेगा। प्रारंभिक सैलरी लगभग 35400 रुपए प्रतिमाह होगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन करते समय उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड और कक्षा 10वीं की मार्कशीट से पूरी तरह मेल खाना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हो सकते हैं।