रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये इनाम देगी हिमाचल सरकार, सीएम सुक्खू ने फोन करके ये वादा भी किया

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाओं के साथ-साथ इनाम की बरसात भी जारी है. विश्व विजेता बनने के बाद आईसीसी द्वारा रखी गई ईनामी राशि के अलावा बीसीसीआई ने भी टीम को 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार का ऐलान कर रही हैं.

हिमाचल सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. रेणुका ठाकुर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग से ताल्लुक रखती हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार की ओर से एक करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया है.

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेणुका ठाकुर के साथ फोन पर बात की और उन्हें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई भी दी है. मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी बधाई देते हुए कहा कि बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है.

मुख्यमंत्री ने रेणुका ठाकुर से बातचीत करते हुए कहा “बहुत-बहुत मुबारक हो रेणुका आपने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा. मैंने पूरा फाइनल मुकाबला देखा और सेमीफाइनल मैच भी देखा. आपने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है. हिमाचल की बेटी होने के नाते हमने एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. हर हिमाचलवासी को आपपर गर्व है.”

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...