शिमला – नितिश पठानियां
महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाओं के साथ-साथ इनाम की बरसात भी जारी है. विश्व विजेता बनने के बाद आईसीसी द्वारा रखी गई ईनामी राशि के अलावा बीसीसीआई ने भी टीम को 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार का ऐलान कर रही हैं.
हिमाचल सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. रेणुका ठाकुर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग से ताल्लुक रखती हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार की ओर से एक करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया है.
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेणुका ठाकुर के साथ फोन पर बात की और उन्हें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई भी दी है. मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी बधाई देते हुए कहा कि बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है.

मुख्यमंत्री ने रेणुका ठाकुर से बातचीत करते हुए कहा “बहुत-बहुत मुबारक हो रेणुका आपने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा. मैंने पूरा फाइनल मुकाबला देखा और सेमीफाइनल मैच भी देखा. आपने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है. हिमाचल की बेटी होने के नाते हमने एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. हर हिमाचलवासी को आपपर गर्व है.”

