चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में शरारती लोगों की देहश्तगर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बताते चले कि हाल ही में कुछ दिन पहले चनवास शहवा मार्ग पर (सेरू नाला) के समीप सड़क किनारे खड़ी कड़ी टेंपू ट्रैवल को आग लगा दी गई तो वहीं उसी के साथ खड़ी एक कार के शीशे तोड़ दिए।
पर बीती रात इसी स्थान पर फिर से एक घटना देखने ले मिली जिसमे जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह के भंजराड़ू- चनवास शहवा मार्ग पर (सेरू नाला) के समीप सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार को देर रात शरारती तत्वों की और से धक्का देकर खाई में गिराने का मामला प्रकाश में आया है।
सुबह जब कार मालिक मौके पर पहुंचा तो वह सन्न रह गया। उसने कार की तलाश करनी शुरू की। उसे नीचे खाई में पेड़ से अटकी अपनी कार दिखी। उसने तुरंत ग्रामीणों को इस बारे अवगत करवाया। बाद में क्रेन के जरिये कार को खाई से बाहर निकाला जा सका।
बहरहाल, इस बाबत अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया है। पर देखने वाली बात यह है कि एक ही जगह पर करीब एक सप्ताह के भीतर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जलाने के साथ साथ खड़ी दूसरी गाड़ी के शीशों को तोड़ दिया जाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
अब देखने वाली बात इसमें यह है कि लगातार पुलिस को चनोती देते यह शातिर लोग कब पुलिस की गरिफत में होंगे यह बड़ा सवाल है। फिलहाल गांव के लोग इस बात से सहमे हुए है कि वह अपनी गाड़ियों को कान्हा और किस सुरक्षित स्थान पर खड़ी करे।