फतेहपुर: अनिल शर्मा
रीजनल वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंग डैम की धूम भारत के बाहरी राज्यों में भी बढ़ गयी है क्योंकि यहां वाटर स्पोर्ट्स से संबधित प्रशिक्षण दिया जाता है इसके साथ साथ एडवेंचर में भी ये सेंटर बच्चो को प्रशिक्षण देता है। आज वायु सेना की एक टीम द्वारा बेसिक कोर्स के आखिरी दिन वाटर सर्फिंग तथा स्किंग का प्रशिक्षण कोच संजीव से लिया गया साथ ही साथ यहां साइकिलिंग कोर्स के प्रशिक्षण के लिए आई हरियाणा स्पोर्ट्स and यूथ अफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से कोर्स के लिए आई युवतियां साइकिलिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं।
वहीं उनके साथ आई YCO रेखा सरेन ने कहा कि ये वाटर स्पोर्ट्स सेंटर अच्छा प्रशिक्षण दे रहा है तथा यहां हर प्रकार की अच्छी सुविधा है।
YCO रेखा सरेन ने कहा कि हम इस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर से काफी आकर्षित हुए हैं तथा इन गर्मियों में हम अपने बच्चो को यहीं से वाटर स्पोर्ट्स का बेसिक कोर्स भी करवाएंगे।
आपको बताते चले कि जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर में स्थित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंग डैम आजकर वाटर सपोर्टस से संबधित उचाइयां छू रहा है तथा दूसरे राज्यों में इसका डंका बज रहा है और लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं।