नूरपुर – स्वर्ण राणा
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना नूरपुर के मुकाम खड़ोल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा मगंल सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी खड़ोल तहसील नूरपुर जिला कागंड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी करके 10,000 मिली लीटर शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
जिस पर मगंल चंद उपरोक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा इस दौरान 4,00,000/- मि० ली० कच्ची लाहन को बरामद करके नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है।