रिवालसर – अजय सूर्या
बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग मंडी की ओर से रिवालसर स्थित माता श्री नैना देवी मंदिर में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग मंडी की ओर से सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी वर्षा ठाकुर ने इस शिविर में आए मंदिर परिसर में प्रसाद और अन्य खाद्य वस्तुएं बेचने वालों की रजिस्ट्रेशन चेक की तथा उन्हें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की सलाह दी।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में बनने वाले लंगर का भी निरीक्षण किया तथा लंगर बनाने वाले व्यक्तियों को हाइजीनिक तरीके से खाना बनाने की सलाह दी।
सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि शिविर के साथ-साथ हमने यहां पर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस व उनकी रजिस्ट्रेशन भी चेक की और जिनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं पाई गई उन्हें तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया।
एलडी ठाकुर ने कहा कि हमारी टीम द्वारा यहां से प्रसाद के कुछ सैंपल भी लिए है जिन्हें लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा।