हिमखबर डेस्क
रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) मनानीय अध्यक्ष रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री के दिशा निर्देश अनुसार बीजेपी को पंजाब में समर्थन देने के लिए हरिकृष्ण सचिव उतरी भारतीय राज्य, चुनाव प्रभारी (पंजाब चंडीगढ़, हिमाचल ) एवं सामाजिक न्याय बोर्ड के उपाध्यक्ष को कार्य सोपा गया हैl
जिसके चलते हरी कृष्ण ने तुरंत अपने साथियों की बैठक बुलाईl बैठक में प्रदेश के सभी चुनाव प्रभारी शामिल हुएl जिसमें मुख्य तौर पर अनिल सैनी, जोग सिंह, प्रेम मासी, गोल्डी मासी, अवतार सिंह, सूरज कल्याण, डेनियल खोखर, जतिंदर सिंह राठौड़, सरबजीत सिंह वाल्मीकि उपस्थित रहे और सभी ने समर्थन देने के लिए सहमति जुटाई।
हरिकृष्ण ने बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मोबाइल द्वारा संपर्क कर बातचीत की तथा सभी लोकसभा सीटों पर समर्थन कर अपने भागीदारी सुनिश्चित की। कृष्णा ने बताया कि पंजाब बीजेपी के महासचिव अनिल से भी मिलकर चर्चा की तथा उन्हें सभी लोकसभा चुनाव के प्रभारी और सह-प्रभारी की सूची भी सौंप दी गई है तथा एक सूची पंजाब कार्यालय सचिव सुनील दत्त जी को भी सौंप दी गई है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) पंजाब में बीजेपी का समर्थन देगी और इतना वादा करती है कि बीजेपी पंजाब में विजय प्राप्त करेगी। हरिकृष्ण ने कहा जितने भी पंजाब में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) कार्यकर्ता है, वह सभी बीजेपी का साथ देगे और उनके प्रचार में शामिल होंगे। तथा घर-घर जाकर बीजेपी की आवाज को और बुलंद करेंगे।
हरि कृष्ण ने बताया कि 25 तारीख को माननीय फरीदकोट के प्रत्याशी हंसराज हंस के प्रचार के लिए भी माननीय केंद्र मंत्री रामदास अठावले आ रहे हैं और सभी कार्यकर्ता वहां पर भारी संख्या में उपस्थित होंगे। हरि कृष्ण ने चंडीगढ़ के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिसमें जितेंद्र राठौर, प्रभारी सरबजीत वाल्मीकि, राजू कुमार, नजमा बैठक में शामिल हुए तथा समर्थन देने को सहमति बनी है।
हरि कृष्ण ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रभारी से बात चल रही है। उनके साथ सहमति बनने के बाद जल्दी चंडीगढ़ में भी समर्थन का ऐलान कर दिया जाएगा।