रितेंद्र ठाकुर का नवोदय विद्यालय में चयन, रोशन किया माता – पिता का नाम
बकलोह – भूषण गुरुंग
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय मेल के छात्र रितेंद्र ठाकुर सपुत्र रंजीत सिंह गॉव ड्यूका ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा ग्यारवी के लिये परीक्षा उतीर्ण कर के विद्यालय ओर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
यह बता दे कि रितेंद्र बहुत ही गरीव परिबार से सम्बंध रखता है। रितेंद्र के पिता जी गॉव में ही मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं औऱ माता जी एक गृहणी है। रितेंद्र ने अपनी सफलता का श्रय अपने अध्यापकों और अपने माता पिता को दिया है।

स्कूल स्टाफ ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद तथा अध्यापकों का कहना है कि रितेंद्र बच्चन से ही बहुत ही तीक्ष्ण बुद्धि के साथ साथ एक मेहनती और ईमानदार छात्र रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद औऱ स्टाफ के द्वारा रितेंद्र के भविष्य उज्जवल का कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

