शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित तंबाकू-फ्री यूथ कैंपेन एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर 2025 को भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य युवाओं में नशा-मुक्ति, तंबाकू-विरोधी जागरूकता तथा स्वास्थ्य-सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना रहा।
“युवा शक्ति और नशा मुक्ति” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सकीना देवी प्रथम, शिक्षा देवी द्वितीय और महक तृतीय रहीं, जबकि “तंबाकू एवं स्वास्थ्य जागरूकता” विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम D (प्रियंका, निखिल, कामिनी, विशाल) ने प्रथम, टीम A (रेखा, रक्षा, पलक, आरती चौहान) ने द्वितीय तथा टीम C (पूजा, सिमरन, कामिनी, वंदना) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशा मिश्रा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही प्रो. मनोज कुमार, प्रो. हाकम चंद, प्रो. भूपेंद्र सिंह एवं श्री नरेश सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. पठानिया ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रभावी माध्यम हैं; उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को तंबाकू व नशा-उन्मूलन हेतु शपथ भी दिलाई।

