रिड़कमार महाविद्यालय के बच्चों ने जानी साइबर अपराध और सोशल मीडिया मुद्दो की जानकारी।
शाहपुर – नितिश पठानियां
आज राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में जगोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में साइबर अपराध और सोशल मीडिया के मुद्दे पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युवराज सिंह पठानिया ने की।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी बच्चों को साइबर अपराध से बचने का आह्वान किया और परिवार व समाज को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। महाविद्यालय के अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
जगोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य वक्ता त्रिशा मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हमारे समाज में साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से संबंधित कई सकारात्मक और नकारात्मक घटनाएं हमारे सामने आती हैं, जिसमें नकारात्मक घटनाएं बहुत ज्यादा होती हैं।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग ने साइबर अपराध में बेतहाशा इजाफ़ा किया है। अपराधी ठगी के नए तौर तरीकों को अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं तथा कई साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए छात्र – छात्राओं को सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे आसपास या हमारे साथ साइबर क्राइम जैसे अपराध होते हैं तो हमें चुप न रहकर इसका विरोध करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को साइबर अपराध सिक्योरिटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साइबर अपराध से हम खुद को कैसे बचा सकते हैं, हमें खुद की सुरक्षा कैसे करनी है, इसके बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खुलकर अपने विचारों को सांझा किया। इस कार्यक्रम में प्रदान की गई जानकारी का छात्र-छात्राओं ने भरपूर लाभ उठाया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में जगोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट से ममता और अंजू तथा राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार से प्रोफेसर हाकम, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।