रिज के साथ लक्कड़ बाजार की ओर लगातार धंस रही जमीन, दुकानें खाली करने के दिए निर्देश

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

रिज के साथ लगता हिस्सा लगातार धंसता जा रहा है। इसके चलते प्रशासन ने यहां पर दुकानों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही यहां पर जिन दुकानदारों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है, ऐसे दुकानदारों को नगर निगम नोटिस जारी करने जा रहा है। यहां पर नगर निगम की अपनी जमीन है और यहां पर कई लोगों ने अवैध तरीके से ढारे बनाकर दुकानें खोल रखी हैं।

मेयर सुरेंद्र चौहान ने वीरवार को मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पाया गया कि जमीन लगातार बैठती जा रही है। इसके चलते इस जगह को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कई लोगों द्वारा यहां पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है जिन्हें नोटिस देने के आदेश निगम आयुक्त को दिए हैं।

रिज के साथ यह जगह लगातार धंस रही है। ऐसे में इससे रिज टैंक को भी खतरा पैदा हो सकता है। मेयर ने रिज टैंक को लेकर जल प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि रिज के साथ लगते धंसते हिस्से से रिज टैंक को कोई खतरा नहीं है। टैंक में किसी भी तरह की दरारें नहीं हैं। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि करीब दो साल पहले ही टैंक की मुरम्मत की गई है। टैंक पूरी तरह से सुरक्षित है।

मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज टैंक सुरक्षित है। इसमें दरारें नहीं आई हैं। रिज के साथ लगते क्षेत्र की जगह बैठ रही है। इसमें दरारें भी आई हैं लेकिन इसे खाली करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि किसी भी तरह का जानमाल का कोई नुक्सान न हो सके।

रिज व लक्कड़ बाजार वाला पूरा क्षेत्र सिंकिंग जोन में आता है। यहां पर पदमदेव काम्पलैक्स के साथ रिज की मुरम्मत कार्य भी चला हुआ है। इसके लिए बकायदा जियोलॉजिकल रिपोर्ट के आधार पर ही काम किया जा रहा है। जमीन के नीचे बहुत की मजबूत पत्थर है।

जमीन का स्टाटा मजबूत है। बारिश के कारण रिज के स्कैंडल से लेकर लक्कड़ बाजार वाली जगह में भूस्खलन भी हो रहा है। ऐसे में मेयर ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं, साथ ही स्थिति को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...