केलांग डिपो में टूरिस्टों ने परिवहन निगम प्रबंधन को सौंपा धन्यवाद पत्र, मैदानों में प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे मेहमान
हिमखबर डेस्क
दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर चल रही एचआरटीसी बस की सेवा देश-दुनिया के पर्यटकों को भा गई है। बाकायदा एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर टूरिस्टों ने थैंक्स किया। चार बर्फीली दर्राओं से होकर दौड़ रही एचआरटीसी की बस में यात्रा कर टूरिस्ट आनंदित हो रहे हैं।
दिल्ली, चंड़ीगढ़, राजस्थान व उत्तर प्रदेश की गर्मी की तपिश से निजात पाने के लिए जैसे ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में टूरिस्ट एचआरटीसी बस में प्रवेश करते हैं तो यहां के वातावरण को महसूस कर पर्यटक खुश हो रहे हैं। देश-दुनिया के 13 पर्यटकों ने अपने साइन कर हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधक निदेशक शिमला को थैंक्स भेजा है।
देश के विभिन्न कोने-कोने से दिल्ली-लेह और लेह-दिल्ली का सफर करने वाले राकेश सिंह, सुनील कुमार, चंदन कुमार व वीरेंद्र मोहन मिश्रा सहित 13 यात्रियों ने एचआरटीसी के निदेशक को लिखे थैंक्स पत्र में कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा लेह से दिल्ली एवं दिल्ली से लेह बिना रुके सीधी बस सेवा चलाई है। यात्रियों ने कहा है कि रोमांचकारी सफर और सुगमय यात्रा से हमें समय व धन दोनों की बचत हुई।
वहीँ दूसरी तरफ लेह-दिल्ली बस सेवा कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। यह रूट एचआरसीटी का कमाऊपूत बन गया है। इस रूट पर एचआरटीसी को रोजाना औसतन 1.25 लाख रुपये की कमाई हो रही है। अब तक एचआरटीसी को किसी भी रूट पर एक दिन में इतनी कमाई नहीं हुई है।
इधर, इतनी कमाई और यात्रियों की मांग पर लेह-दिल्ली रूट पर एक अतिरिक्त बस सेवा चलाने के लिए भी निगम काम कर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण केलांग में रात्रि ठहराव को बंद किया जाना बताया जा रहा है। एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार केलांग में रात्रि ठहराव बंद कर दिया है।
स्थानीय लोगों की मांग पर निगम की ओर से लिए गए इस फैसले से जहां यात्रियों का एक दिन का सफर कम हुआ है। वहीं केलांग में रात्रि ठहराव के खर्चे की भी बचत हुई है। अटल टनल रोहतांग से होकर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पहले यह बस दिल्ली से केलांग और केलांग से लेह रूट पर चलती थी।
एचआरटीसी प्रबंधन मौजूदा समय में इस रूट पर 37 सीटर बस का संचालन कर रहा है। बारालाचा के पास बीआरओ ने हिमखंड काटने का काम युद्ध स्तर पर चला रखा है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने के बाद निगम इस रूट पर 47 सीटर बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है।
क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग डिपो राधा देवी के बोल
उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग डिपो राधा देवी ने कहा कि इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने 15 जून को एक पत्र केलांग में दिया है। उसमें एचआरटीसी प्रबंधन का थैंक्स किया है। पर्यटकों को इस रूट पर यात्रा आनंदित कर रही है।
रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी के बोल
लेह-दिल्ली रूट पर केलांग में बिना रात्रि ठहराव के बस चलाई जा रही है। इससे यात्रियों का एक दिन सफर और एक रात ठहराव का खर्चा बचा है। एचआरटीसी यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
एचआरटीसी महाप्रबंधक पंकज सिंघल के बोल
एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया की केलांग रात्रि ठहराव बंद होने के बाद पहले दिन अप-डाउन में इस बस ने 1.20 लाख कमाई की। रविवार को अप-डाउन की कमाई 1.32 लाख दर्ज हुई। रोजाना बस औसतन 1.25 लाख कमाई कर रही है। सामान्य बस सेवा का यह सबसे अधिक कमाई वाला रूट बन गया है। लेह से दिल्ली का एक ओर का किराया 1,657 रुपये है। लेह के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से फ्लाइट की सुविधा है। दिल्ली से लेह का फ्लाइट का न्यूनतम किराया 2,699 है।