किनौर, एस पी क्यूलो माथास
रिकांगपिओ क्षेत्रों में एक बार फिर से 2 कौवे मृत मिलने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका बनी है। इस बार कौवे विश्राम गृह रिकांगपिओ से थोड़ी दूरी पर एचआरटीसी कर्मचारियों के क्वार्टर के आसपास मिले हैं, जिसके चलते आसपास रहने वालों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं एक्सपर्ट मान रहे हैं कि दिन में 6 या 7 कौवे 2 या 3 दिन बाद लगातार मर रहे हों तो बर्ड फ्लू की आशंका हो सकती है। उनका मानना है इनके मरने का कारण आपस में लड़ने से हो सकता है।
बता दें कि 18 फरवरी को जिला आयुर्वैदिक चिकित्सालय रिकांगपिओ के समीप एक साथ 3 कौवे मृत मिले थे। तब जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी शिकायत की थी। लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं बर्ड फ्लू से तो इन कौवे की मौत न हुई हो। उपनिदेशक पशुपालन विभाग किन्नौर अरुण ने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका होने पर सैंपल इकठ्ठा करना विभाग का काम है .
जबकि टैस्टिंग के लिए आगे की जिम्मेदारी वाइल्ड लाइफ की होती है। उन्होंने कहा कि हमें एक्सपर्ट डायरैक्शन मिले हैं कि 6 या 7 कौवे दो या तीन बाद लगातार मर रहे हों तो सैंपल इकठ्ठा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर पॉल्ट्री से संबंधित हमारी रैपिड रिस्पॉन्स टीम पूरी तरह से तैयार है।