--Advertisement--
रिकांगपिओ, 15 नवंबर – एस पी क्यूलो मथास
----Advertisement----
जिला मुख्यालय में हुए एक अग्निकांड में 8 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। घटना सोमवार शाम की है। अचानक ही नाथपा में राम भगत के घर पर आग लगने से 8 कमरे जलकर राख में तब्दील हो गए।
गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। गांव के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन मकान लकड़ी का होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते-देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
तहसीलदार चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रभावित परिवार को राहत राशि दी जा रही है।
--Advertisement--