स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
शाहपुर – अमित शर्मा
राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024-25 अंडर-14,17,19 बॉयज एथलेटिक्स कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स विलेज दिल्ली एनसीआर में आयोजित हुई। ,जिसमें डीएवी मनेई के 14 लड़के और 5 लड़कियों ने भाग लिया।
इसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रतिभा करते हुए सत्यम (कक्षा 12वीं) ने लांग जंप में गोल्ड मेडल जीतकर मनेई स्कूल का नाम रोशन किया। 100 मीटर दौड़ में आशीष (कक्षा 12वीं) ने सिल्वर मेडल जीता। 200 मीटर रेस में आशीष (12वीं) ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर- 14 खो -खो प्रतियोगिता जो कि गाजियाबाद में आयोजित हुई। जिसमें सत्यम सचिदानंदन (कक्षा आठवीं), अर्णव (कक्षा आठवीं), आरुष (कक्षा छठी) ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।
वहीं आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का स्कूल में पहुंचने पर हार पहना कर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने इन बच्चों को सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दसवीं कक्षा के मेरिट में आने वाले बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
वहीं स्कूल की चेयरपर्सन पी० सॉफ्त, एआरओ विक्रम सिंह, मैनेजर डॉ रश्मि जमवाल और स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने इन बच्चों को हार्दिक बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहते हुए उनके कोच अत्तर सिंह को सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी और भविष्य में बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।