कुल्लू – हिमखबर डेस्क
भारत में भू प्रशासन में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पेन रिसोर्ट पतलीकूहल (मनाली) में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा बुधवार को राजस्व मंत्री, जगत सिंह नेगी ने लिया और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की।
राजस्व मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 15 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी (डेलीगेट्स) भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दौरान लैंड रिफॉर्म्स, डिजिटलीकरण ऑफ लैंड रिकॉर्ड्स, भू-प्रशासन में पारदर्शिता, दक्षता और तकनीकी नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के भू-अभिलेख निदेशालय द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी डिजिटलीकरण ऑफ लैंड रिकॉर्ड्स पर अच्छा कार्य हुआ है। इसके अतिरिक्त कई राज्यों में भूमि सुधार और भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर उत्कृष्ठ कार्य हुआ है, और इस सम्मेलन से प्राप्त अनुभवों और सुझावों के आधार पर हिमाचल प्रदेश भी इस दिशा में और प्रभावी कदम आगे बढ़ाएगा।
ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, निदेशक, हिमाचल प्रदेश भू-अभिलेख अभिषेक वर्मा, उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


