राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज काे लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता ने दी पुलिस में शिकायत

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

उत्तर भारत में विशेष रूप से विख्यात श्रीराधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां के राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी काे लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता वरुण पुरी ने पुलिस थाना ऊना में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है।

वरुण पुरी ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संत बाबा बाल जी महाराज के विरुद्ध मर्यादाहीन और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे न केवल संत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, बल्कि असंख्य श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हुई हैं।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पोस्ट पंजाबी भाषा में की गई है और इसका स्रोत संभवतः कनाडा बताया जा रहा है। वरुण पुरी ने संबंधित सोशल मीडिया अकाऊंट का यूआरएल पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वरुण पुरी का कहना है कि बाबा बाल जी न सिर्फ धार्मिक उपदेशों से समाज को दिशा देते हैं, बल्कि गऊशालाओं के संचालन और सामाजिक कार्यों में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके अनुयायियों की संख्या हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी लाखों में है।

उधर, इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश की कई सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने भी चिंता जताई है और सरकार से मांग की है कि सोशल मीडिया पर संतों या धर्मगुरुओं के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर सख्त रोक लगाई जाए।

संस्थाओं का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं शिकायत काे लेकर एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि मामला जांच के लिए साइबर सैल काे भेज दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...