राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के सशक्त भविष्य का संकल्प

--Advertisement--

कुल्लू, 24 जनवरी -हिमखबर डेस्क

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देश्यीय भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू तोरुल रवीश ने की।

उपायुक्त ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार बालिकाओं के कल्याण, शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

उपायुक्त ने समाज से आह्वान किया कि बेटियों को समान अधिकार, बेहतर शिक्षा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना तथा उन्हें सुरक्षित, शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।

उन्होंने कहा कि बालिकाएँ समाज का मजबूत आधार हैं और उनके संरक्षण, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के बिना समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुणों से सुसज्जित करने, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने नवजात बालिकाओं के लिए बेबी किट्स वितरित की तथा यह संदेश दिया गया कि बालिका का जन्म बोझ नहीं, बल्कि उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया। उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को बालिकाओं के संरक्षण, सम्मान एवं समान अवसर सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई।

इससे पहले डीपीओ कुंदन लाल ने उपायुक्त एवं अतिथियों, शिक्षकों, छात्राओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी से इस कार्यक्रम में अधिक बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास हो सके।

ये रहे उपस्तिथ

कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुल्तानपुर की प्रधानाचार्य भावना तनवर, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर वीना शर्मा, युथ ऑर्गेनाइजर जगदीश नाईक सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) की छात्रायें, अध्यापक, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...