राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष व सवर्ण नेता रुमित ठाकुर पर हमला, बाल बाल बचे

--Advertisement--

Image

रुमित ठाकुर की जान को खतरा, दी जाए सुरक्षा : पार्टी कार्यकर्ता

सोलन – रजनीश ठाकुर

बीती रात राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुप्रीमो व सवर्ण नेता रुमित ठाकुर पर फिर हमला हुआ है। उक्त हमला उस वक्त हुआ जब रुमित ठाकुर अपनी गाड़ी में देर रात सोलन स्थिति पार्टी कार्यालय से कुनिहार स्थित अपने घर जा रहे थे। हमलावरों ने पत्थरों से गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी का फ्रंट शीशा भी टूट गया।

रुमित ठाकुर ने उक्त जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर सांझा की तो पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रुमित ठाकुर पर हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर रोष जाहिर किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की बढ़ रही ख्याति से अन्य पार्टियां बौखला गई हैं, जिस कारण रुमित ठाकुर की जान को भी खतरा हो गया है.

आरडीपी के एक कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि रुमित ठाकुर की गाड़ी पर पहले भी एक ट्रक ने फेट मारी थी। तब गाड़ी की भारी क्षति हुई थी, लेकिन रूमत ठाकुर ने इसे हल्के में लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से रुमित ठाकुर की सुरक्षा को लेकर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।

जब इस बाबत रुमित ठाकुर से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात जब वे सोलन से कुनिहार जा रहे थे तो रास्ते मे सुनसान जगह पर गाड़ी के सामने अचानक दो अनजान व्यक्ति आ गए और उन्होंने गाड़ी पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। जितनी देर में वे कुछ समझ पाते उतने में हमलावर फरार हो गए।

ठाकुर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सपरून थाना में दी। उन्होंने बताया कि जांच के लिए उनकी गाड़ी भी थाने में रख ली गई।

जब इस बाबत सपरून थाने में जांच अधिकारी नवीन कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले मे एफ आई आर न. 212 दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...