शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते नेरटी गांव में स्थित रामा जिम किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है।
रामा जिम के सदस्य चाहे वेटलिफ्टिंग, पावरलफ्टिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बेशक अपना परचम लहराते हैं। उसके साथ ही वे मानवता की सेवा में भी पीछे नहीं रहते हैं।
उसका उदाहरण आज हमें देखने को मिला। जब रामा जिम के लड़कों ने मानवता की मिसाल पैदा करते हुए 12 यूनिट रक्त दान किया। जो खुद में एक उदाहरण की मिसाल है।
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के बिजली जेई एसोसिएशन द्वारा आज आयोजित रक्तदान शिविर में रामा जिम के 12 लड़कों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
जानकारी देते हुए रामा जिम के प्रशिक्षण अंकुश राठौड़ ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के बिजली विभाग की जेई एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है।
जिसकी जानकारी मैंने अपने रामा जिम के प्रशिक्षु लड़कों को दी। जिस पर उन्होंने स्वेच्छा से हामी भरते हुए, इस रक्तदान शिविर में भाग लेने का फैसला लिया।
जिसके फलस्वरूप हमारे रामा जिम के 12 लड़कों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस मौके पर हमारे लड़कों को हिमाचल प्रदेश जिला बिजली विभाग द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए गए।
इन लोगों ने किया रक्तदान
ऋषभ शर्मा, अंकुश राठौड़, प्रदीप ठाकुर, अपूर्व महाजन, सौरभ शर्मा, राकेश भाटिया, सक्षम धीमान, हिमांशु, आकाश, सनी, धर्मेंद्र, लकी।
जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत पड़ता रामा जिम स्थानीय लोगों की मनपसंद जिम है। जहां पर आपको सुबह शाम दोपहर को जिम में व्यायाम करने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।
साथ ही साथ रामा जिम में भाग लेने वाले युवा कहीं ना कहीं किसी भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपना और अपने परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करते आ रहे हैं।