धर्मशाला, राजीव जस्वाल
जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कोई भी कोविड पॉजिटिव शव अब बेसहारा हालत में नहीं रहेगा। इसके लिए जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों के साथ आज वह वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक करके जरूरी निर्देश देंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक जो भी कोविड-19 से मौतें हुई हैं, उनमें से 90 प्रतिशत शवों का अंतिम संस्कार प्रत्यक्ष तौर पर प्रशासन के सहयोग से किया गया है। इससे पता चलता है कि इस महामारी के दौर में हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है।
लोग अपने स्तर पर सहायता नहीं कर सकते हैं तो न करें, लेकिन किसी भी शव को जिला कांगड़ा में बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा। जिलाधीश ने कहा कि बनखंडी रानीताल के पास हुई घटना हमारे सोए हुए समाज की बंद आंखें जरूर खोलेगी। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले की पड़ताल करवा रहे हैं।
जिलाधीश ने कहा कि रानीताल के पास मां के शव को कंधे पर उठाकर अंत्येष्टि स्थल पर ले जाने की यह घटना बताती है कि अब हम सामाजिक प्राणी नहीं रहे हैं। इससे पता चलता है कि समाज अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहा है और सामाजिक मूल्यों का पतन हो रहा है।
ऐसे हालात में अब प्रशासन अपने स्तर पर कदम उठाएगा और हरेक कोविड-19 पॉजिटिव शव की अंत्येष्टि प्रशासन की मौजूदगी व निगरानी में ही हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।