राजा का तालाब, अनिल शर्मा
मंगलवार को राजा का तालाब में बंदिशों के बावजूद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोलकर सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर प्रशासन ने पुलिस सहित दबिश देकर 2 दुकानदारों के चालान काटे।
दुकाने खुली होने का पता लगने के उपरांत फतेहपुर नायब तहसीलदार सुशील शर्मा पुलिस दल बल के साथ राजा का तालाब में पहुंचे। नायब तहसीलदार सुशील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बाजार में खुली बेकरी व ऑटोमोबाइल स्कूटर रिपेयर की दुकान पर दबिश देकर मौके पर चालान काटकर 1-1 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले। वहीं एक सब्जी की दुकान पर सोशल डिस्टैंसिंग न रखने पर 1000 रुपए जुर्माना किया।
इसी बीच रैहन पुलिस चौकी के ट्रैफिक इंचार्ज बुधि ङ्क्षसह, ए.एस.आई. सतीश जरियाल, कांस्टेबल रजत पठानिया ने बाजार में बिना मास्क, बिना हैल्मेट जाती बाइक एच.पी. 38 ई. 2923 को रोकने की कोशिश की, परंतु बाइक सवार भाग गया। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर उसका 1600 रुपए का चालान काट दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार सुशील शर्मा ने पुलिस के साथ राजा का तालाब के बाजार का निरीक्षण किया। पुलिस को आता देखकर आदेशों की विपरीत दुकानें खोलकर बैठे कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके रफूचक्कर हो गए। नायब तहसीलदार ने कुछ दुकानदारों को हिदायत भी दी कि वो नियमों की अवेहलना न करें।
उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत दुकानों को खोलने वाले राजा का तालाब के दुकानदारों की अगर फिर से कोई शिकायत आती है तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एस.डी.एम. फतेहपुर अंकुश शर्मा ने बताया कि राजा का तालाब के कुछ दुकानदार दिशा निर्देशों के विपरीत अपनी दुकानें खोल रहे हैं। ऐसी शिकायत मिलने के उपरांत प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर 2 चालान किए हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग स्वयं भी एहतियात बरतें। सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्णत: पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को तभी तोड़ा जा सकता है, जब जनता भी जागरूक होगी।