बिलासपुर, सुभाष चंदेल
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस बार हिमाचली मछली और हिमाचली धाम के स्टाल स्थानीय लोगों और पर्यटकों के विशेष आकर्षण के केंद्र है. हिमाचल प्रदेश के नलवाड़ी मेले में इस बार आप को गोविंद सागर झील और कॉल डैम की स्वादिष्ट मछली के स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाने को भी मिलेगा इस विशेष स्टॉल पर आपको ट्राउट मछली के व्यंजन भी मिलेंगे.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के द्वारा हिमाचली धाम की भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जी हां अगर आप बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में पहुंच रहे हैं तो आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त भी उठाएं गोविंद सागर झील और कोलडैम की स्वादिष्ट मछली के उत्पादन जिनमें व्यंजन जिनमें फिश कड़ी ,तवा फिश , फिश फ्राई का भी आप लुफ्त उठा सकते हैं.
इस विशेष सटोल पर आप रूह, कतला सिंघाड़ा और महाशीर मछली के व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं,जबकि कोलडैम में तैयार की जा रही है ट्राउट मछली के विशेष व्यंजन भी आपको यह खाने को मिलेंगे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के चलते दाम भी बिल्कुल जायज रखे गए हैं ताकि हर कोई हिमाचली मछली का आनंद उठा सकें.
जबकि दूसरी तरफ विशेष आकर्षण का केंद्र हिमाचल टूरिज्म का स्टॉल है जिसमें आपको हिमाचली व्यंजन परोसे जा रहे हैं, जिसमें मदरा , ख्ट्टा ,राजमाह , मिठ्ठा बासमती चावल के साथ परोसा जा रहा है सिर्फ ₹100 में आप हिमाचली धाम का मजा ले सकते हैं.
जबकि केएफसी के द्वारा लगाए गए स्टोल पर आपको हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन गरमा गरम प्राप्त होंगे पनीर टिक्का, तवा चाप, चना भटूरा रुमाली रोटी हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन यहां पर परोसे जा रहे हैं.