नूरपुर, देवांश राजपूत
इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में नूरपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें उन्होंने एक स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य पदक जीतकर नूरपुर का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
महिला वर्ग में नूरपुर की वैशाली ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि आरती ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। रिया ठाकुर ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत व श्रेया ठाकुर ने 36 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। लवली ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, अनामिका ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
लड़कों के सीनियर वर्ग में आशीष 56 किलोग्राम भार वर्ग और 84 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा आयुष ठाकुर, राकेश और सपना ने चैंपियनशिप में जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व किया। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। भवानी ठाकुर,एवं अध्यक्ष अंकित सूरी ने खिलाडियों को मैडल जीतने की बधाई और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।