शाहपुर – कोहली
पिछले 35 सालों से साइकिल पर धार्मिक स्थानों की यात्रा कर रहे। 64 वर्षीय भटिंडा निवासी राजेंद्र गुप्ता शुक्रवार को शाहपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पांच जून को 18 वीं बार उन्होंने अमरनाथ यात्रा की तथा बापसी पर 142 वीं बार वैष्णो देवी की यात्रा की है।
राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 1989 में उन्होंने पहली बार गंगोत्री की यात्रा की थी। उसके बाद उनको ऐसी लगन लगी कि तभी से साइकिल पर धार्मिक स्थानों की यात्रा कर रहे हैं।
राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अब वह कांगड़ा, चामुंडा, जवालाजी, चिंतपूर्णी, नैना देवी, मनसा देवी की यात्रा करने के बाद हरिद्वार, गंगोत्री, केदार नाथ, यामोत्री, बद्रीनाथ जायेंगे और गोमुख से गंगाजल ला कर शिवरात्रि पर भटिंडा पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक वह 6 लाख 10 हजार किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह तिरुपति बाला जी, जगन्नाथ पुरी, सोमनाथ, द्वारकाधीश, कलकत्ता में गंगासागर, कांशी सहित देश के कई मुख्य मंदिरों की धार्मिक यात्रा साइकिल पर कर चुके हैं। राजेंद्र गुप्ता यात्रा के दौरान प्रेम और भाईचारे का संदेश भी देते जाते हैं ।