राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नगरोटा बगवा में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नगरोटा बगवा में एमबीए विभाग ने 10 अप्रैल 2025 को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। जिसमें 120 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने समाज कल्याण के लिए खून दान किया।

इस खूनदान शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के रास्ते से हटाकर जन कल्याण के लिए प्रेरित करना था। जिससे सुरक्षित व परस्पर सहयोगी समाज को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर एसडीम नगरोटा बगवा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व साथ में थाना अधिकारी नगरोटा बगवा भी उपस्थित रहे।

मुख्यअतिथि ने समाज कल्याण में युवाओं की भागीदारी को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि युवा देश का कल है और जिम्मेदार युवा ही देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकता है।

इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निर्देशक प्रोफेसर मोहित धीमान ने भी युवाओं को ब्लड डोनेशन जैसी गतिविधियों मैं हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया व टांडा मेडिकल कॉलेज, छात्रों, शिक्षको एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का शिविर को सफल बनाने के लिये धन्यवाद किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर संस्था के समन्वयक सुनीत कुमार, डॉ संजीव कुमार व कप्तान सिंह उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर की यह मांग

  शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केन्द्रीय...