राजा का तालाब बाजार में ग्राहकों ने सब्जी, फ्रूट की खूब करी खरीददारी

--Advertisement--

राजा का तालाब/अनिल शर्मा :-

जिला प्रशासन द्वारा जरूरी सामान के दुकानों की समय अवधि सुबह आठ से ग्यारह बजे करने से राजा का तालाब बाजार में ग्राहकों ने सब्जी, फ्रूट की खूब खरीददारी की।सोमवार को राजा का तालाब में आम का भाव अस्सी रुपये, सन्तरा-120, अनार-140, पपीता-40 रुपये प्रति किलो के भाव से बिका।जबकि केले का भाव 60 रुपये प्रति दर्जन रहा।

सभी दुकानों में देखा गया तो उनकी रेट लिस्ट गायब थी।मेडिकल स्टोर पर भी लोग दवाइयों की खरीददारी करते दिखे। जबकि बाजार में बने एसबीआई के एटीएम मशीन के बाहर लोग दूरी बनाकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गए।वहीं दूसरी तरफ अधिकतर अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखी गई।वहीं अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ देखी गई।

ज्यादातर मरीज बुखार, जुकाम, खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर व किडनी की बीमारीं से पीड़ित थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का तालाब में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ देखी गई।हालांकि पीएचसी में सोमवार को कोविड-19 टेस्ट नहीं हो पाए।

इस बीच रैहन पुलिस चौकी के ट्रैफिक इंचार्ज बुधि सिंह, एएसआई सतीश गुलेरिया कांस्टेबल रजत पठानियाँ ने भी बाजार में पहुँचकर सरकार के आदेश की विपरीत खुली कुछ दुकानों को हिदायत देकर बन्द करवा दिया।वहीं बाजार में बिना मास्क घूम रहे दो लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माने के तौर पर दो हजार रुपये वसूले।

इसी बीच सीडीपीओ फतेहपुर ने भी राजा का तालाब में सब्जी की दुकानों पर दबिश दी । और उनकी रेट लिस्ट के बारे में पूछा।परन्तु रेट लिस्ट गायब पाई गई ।सीडीपीओ फतेहपुर रणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को उन्होंने क्षेत्र में सब्जी की दुकानों की औचक निरीक्षण किया।

दुक्कनदारों को हिदायत दी गई।कि वो ग्राहक को सब्जी से हाथ न लगाने दें। बिना मास्क वाले ग्राहक को दुकान में न आने दिया जाए। दो गज की डायरी की पालना व रेट लिस्ट लगाने के आदेश दे दिए गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...